नगर निगम सिंगरौली संविदाकार द्वारा गनियारी के साहू बस्ती मे
आधा अधूरा नाली निर्माण व गड्ढे खोदकर छोड़ने से रहवासी परेशान, उठी बनवाने की मांग
सिंगरौली बैढ़न नगर पालिक निगम सिंगरौली इंदिरा वार्ड क्र. 41 गनियारी साहू बस्ती मे (एस्सार कालोनी रोड के पास) नगर निगम के संविदाकार द्वारा नाली निर्माण किया गया और वही एक तरफ कुछ जगहों पर आधा अधूरा घरो के सामने निगम के संविदाकार द्वारा नाली बनाने हेतु बड़े- बड़े गड्ढे करके लगभग दो महीने से छोड़ दिया गया जो वहाँ के रहवासियो को घर मे जाने आने मे काफ़ी दिक्क़ते आ रही है।
वही स्थानीय जन बताते है कि घर मे घुसते समय छोटे – छोटे बच्चे खोदे गये गड्ढे मे गिर जाते है और वही कई बार चोटिल हो चुके है और स्थानीय जन ने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियो से माँग की है कि बरसात के पूर्व नाली निर्माण करायी जाय ताकि परेशानियो से बचा जा सके। जनहित मे जारी ।।