रिपोर्टर गोपाल आचार्य
शाहपुरा _भीलवाड़ा-काछोला
कृषि मंडी में ट्रांसफार्मर के स्पार्किंग से लगी आग —-
काछोला बाईपास स्थित कृषि मंडी में रविवार शाम होते ही ट्रांसफर में स्पार्किंग होने की वजह से नीचे पड़ी हुई प्लास्टिक थैलियां एवं कचरा जलने से आग लग गई और आग की लपटे उठने लगी। आस पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए। पड़ोस के लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया । कोई हताहत नहीं हुआ। क्षेत्र वासियों ने पंचायत प्रशासन से मांग की है कि कचरा अन्यत्र डाला जाए। रोजाना कचरा का ट्रैक्टर निकलने के बावजूद कचरा यही डाल दिया जाता जिससे गंदगी एवं बदबू का माहौल बना रहता है और ऐसी घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। आसपास का कचरा इसी मंडी प्रांगण में डाला जाता है।