मसूदा (अजमेर) :- देवमाली में गुर्जर समाज की लड़कियों के सुकन्या समृद्धि खाते में फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार 14 वर्षों तक जमा करवाएंगे राशि…!!!
19 मई 2024 आशीष मित्तल कोटपुतली
– गुर्जर समाज के तीर्थ ग्राम देवमाली में गुर्जर समाज की लड़कियों के सुकन्या समृद्धि खाते में फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार 14 वर्षों तक राशि जमा करवाएँगे। इस सबंध में पूर्व सरपंच मादू राम गुर्जर, सुखराज व राजू गुर्जर ने बताया कि गांव में जोली एलएलबी 3 की शूटिंग करने आए अक्षय कुमार ने देवमाली ग्राम की सभी लड़कियों का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने एवं अपनी जेब से इन लड़कियों के खाते में पुरे 14 साल खुद रकम जमा करवाने की घोषणा की है। अक्षय कुमार ने देवमाली के ग्रामीणों द्वारा किए गए स्वागत सत्कार को लेकर कहा कि ग्राम में शिक्षा विशेष कर बालिका शिक्षा की कमी है, उन्होंने बालिकाओं को शिक्षित करने की अपील की है।