गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
बैच 81 के छात्र-छात्राओ ने विद्यालय के अध्यक्ष का सम्मान किया
गंजबासौदा नगर में स्थित पुरानी नगर पालिका के पास बाल विद्या मंदिर विद्यालय से 1981 में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने विद्यालय के अध्यक्ष व समाजसेवी विमल चंद्र ओसवाल का हार फूल से सम्मान किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विमलचंद ओसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यावर्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विद्यालय से पढ़ाई करके निकले बच्चे भोपाल नागपुर इंदौर से अपने घर आए हुए थे विद्यालय के शिक्षकों प्राचार्य अध्यक्ष के प्रति प्रेम स्नेह होने के थेकारण सम्मान समारोह बच्चों के द्वारा आयोजित किया गया इस सम्मान समारोह में विद्यालय के छात्र हितेश दीपक कुशवाहा विकास सैनी अभिषेक नाम लखन कुशवाहा विवश जैन छात्र नेम शिवानी ताम्रकार कीर्ति श्रीवास्तव वह विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक समाजसेवी उपस्थित रहे