- सत्यम कुमार आर्य पश्चिमी चंपारण बिहार
पश्चिमी चंपारण बिहार के धनहा थाना क्षेत्र के खलवापट्टी गांव में बीते दिन एक महिला घरेलू हिंसा की भेंट चढ़ गई ऐसा बताया जा रहा है की बीते महीने 26/04/2024को ही दोनो की शादी हुई थी कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन बीते दिन बुधवार के रात को पति नशे में धूत था
किसी बात को लेकर पति पत्नी में कहा सुनी हो गई पति हीरालाल गुप्ता ने पत्नी को मरने लगा उसी क्रम में पत्नी की जान चली गई ।आस पास के लोगो को भी पता नहीं चला जब तक लोगो पता चलता तब तक पत्नी की लास को अग्नि में विलीन कर दिए तथा घर के सभी सदस्य भाग निकले पुलिस जांच में लगी है