ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेंद्रगढ़ हरियाणा
लोकसभा आम चुनाव 2024
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा लोकसभा क्षेत्र महेन्द्रगढ़ में जनसभा को किया सम्बोधित
हरियाणा महेंद्रगढ़ 18 मई – हरियाणा के भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री धर्मबीर सिंह चौधरी जी के समर्थन में भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के ग्राम बसई में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने जनसभा को संबोधित कर भाजपा को विजयी बनाने का आवाह्न किया।
जनसभा में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्राप्त अभूतपूर्व जनसमर्थन को देखकर कहा की आश्वस्त हूँ कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की जनता ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए अपने जनसेवक श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ चुनकर प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्री रामबिलास शर्मा जी ने जनसभा में कहा की महेंद्रगढ़ बीजेपी की छावनी है उन्होंने बताया की हमने लगातार पांच बार कांग्रेस को हराया है और अब फिर देश को कांग्रेस मुक्त बनाएंगे।
जनसभा में लोगो ने
अबकी बार 400 पार के नारे लगाते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्री रामबिलास शर्मा जी, महेंद्रगढ़ जिलाध्यक्ष श्री दयाराम जी यादव, पूर्व विधायक सूरजगढ़ श्री सुभाष जी पूनिया, श्री दशरथ सिंह जी शेखावत, श्रीमती विजय लक्ष्मी जी, शिवानी जी तंवर, ललित जी, जयपुर विद्याधर नगरसे पार्षद श्री अजय चौहान जी, श्री रामकिशोर जी प्रजापति, श्री विजेंद्र सिंह जी पाल एवं समाजसेवी श्री बिशन सिंह जी पावटा, गांव के सरपंच भगत सिंह , बलजीत पंच, एवम अनेक मंत्री व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।