सत्यार्थ न्यूज़
रिपोर्टर मनोज कुमार
दुर्घटनाओं का क्षेत्र बना सोयतकला रोज होती है दुर्घटना
सोयत कला में सर्विस रोड नहीं होने से आए दिन होती है दुर्घटना
सोयत नगर में सर्विस रोड नहीं होने से आए दिन होती दुर्घटना को लेकर नगर वासियों ने एक नई पहल शुरू की जिसमें नगर वासीयो ने कई जिम्मेदार लोगों को अवगत कराने एवं सोयत नगर को सर्विस रोड दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हुए या जंग छेड़ दी है ,इसमें चाहे कितना ही समय लगे परंतु नगर वासियों के द्वारा सर्विस रोड को पूर्ण रूप से बनाए जाने तक नगर वासियों के साथ क्षेत्रवासी भी इस सहयोग में साथ है, अब तो देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी एवं प्रशासन कब तक मोन रहते है l
NHV – 52 इंदौर – कोटा हाईवे का कार्य 1 वर्ष पूर्व पूर्ण हो चुका है लेकिन सोयत क्षेत्र अभी भी सर्विस रोड की बात जो रहा है क्षेत्र में सर्विस रोड नहीं होने के कारण सभी वहां हाईवे रोड पर ही खड़े रहते हैं जिससे हमेशा दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है और कहीं दुर्घटनाएं भी देखने को मिली तीन दर्जन के लगभग दुर्घटनाएं सोयत क्षेत्र में हो चुकी हैं जिसमें एक दर्जन के लगभग लोगों की मृत्यु हो चुकी है जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवार जनों का कहना है कि यदि सर्विस रोड समय से बना होता हमारे घर पर भी जनहानि ना होती लेकिन शासन एवं प्रशासन के गैर जिम्मेदार लोगों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है जिससे कि सर्विस रोड का कार्य सोयत कला क्षेत्र में रुका हुआ है सर्विस रोड नहीं बनने के कारण विशेष का युवा वर्ग शासन प्रशासन से नाराज दिखाई दे रहा है एवं सर्विस रोड जल्द से जल्द बने इसके लिए प्रयास कर रहा है l एक और सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा अपने साथ लेकर चलती है लेकिन सोए क्षेत्र में आकर विकास बाधित हो चुका है यह कहीं ना कहीं शासन प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है वरना इतनी दुर्घटनाएं देखने को ना मिलती और जनहानि ना होती क्षेत्र की जनता का कहना है कि शासन को जिनकी दुकान सर्विस रोड के निर्माण में टूटती हैं तो उनका मुआवजा उनको दें एवं सर्विस रोड की सौगात सोयतकला शीघ्र ही मिले l