अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
गाडरवारा। मां नर्मदा के प्रति अपार श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ भोपाल निवासी मां नर्मदा के भक्त मुनि वशिष्ठ महाराज जी दंडवत प्रणाम करते हुए मां नर्मदा की परिक्रमा पर निकले हैं l गाडरवारा आगमन के दौरान शक्कर पुल के पास मुनि वशिष्ट जी महाराज का मां वीजासेन सामाजिक कल्याण सेवा समिति के सुनील राजपूत ने आत्मीय स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया । गौरतलब हो मुनि वशिष्ठ महाराज जी ने ओंकारेश्वर से 27 नवंबर 2019 से दंडवत प्रणाम करते हुए मां नर्मदा की परिक्रमा प्रारंभ की है जो निरंतर जारी है शनिवार को मुनि वशिष्ठ जी का गाडरवारा आगमन हुआ ज्योति हॉस्पिटल से लेकर आमगांव नाके तक उनकी दंडवत यात्रा के दौरान धर्म प्रेमी जनता मुनि जी के दर्शन करने भारी संख्या में पहुंची और नर्मदे हर के जयकारे लगाते हुए अगवानी की । मुनि वशिष्ठ महाराज जी प्रतिदिन लगभग 5 किलोमीटर की दंडवत यात्रा सुबह 5 प्रारंभ कर देते हैं । मुनि महाराज जी 20 17 में फलाहारी एवं 2019 में मौन रहकर मां नर्मदा की परिक्रमा कर चुके हैं ।