न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
इस भीषण में गर्मी में तीन दिन से पानी सप्लाई नहीं होने की शिकायत करते हुए नाराज वार्ड 13 के नागरिकों ने जलदाय विभाग टंकी कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया। युवकों ने नारेबाजी करते हुए तीन दिन से शहर में वार्ड 13 में पानी सप्लाई नहीं होने की बात कहते हुए तुंरत पानी सप्लाई करने मांग की। मौके पर वार्ड के मोहम्मद ताहिर, इलमुद्दीन, परवेज, राजू, चमन अली, आवेश, साकिर, इमरान, शाहरूख खान, इरफान, सोहेल सहित अनेक युवाओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची व मामले में समझाईश का प्रयास किया। वहीं विभाग के सिटी जेईएन बजरंग पड़िहार ने बताया कि तीन मोटर जल जाने के कारण सप्लाई बाधित हुई है जो शाम तक सुचारू कर दी जाएगी। पड़िहार ने बताया कि बिजली सप्लाई प्रभावित होने के कारण पेयजल आपूर्ति पर असर पड़ रहा है और इसलिए गर्मी के मई, जून माह में पूरे शहर में पानी सप्लाई एक दिन छोड़ कर एक दिन दी जाएगी। गर्मी के बाद पुनः पानी की उपलब्धता के आधार पर सप्लाई प्रतिदिन करने का विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पेयजल सप्लाई के लिए विद्युत आपूर्ति पूरी करने के लिए बिजली विभाग को भी सूचना दे दी गई है।