*विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रयास से शिक्षा के क्षेत्र मे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र को एक और सौगात*
न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
*विधायक ताराचंद सारस्वत ने छात्रों के हितों को देखते हुए श्रीडूंगरगढ़ सरकारी महाविद्यालयों में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय विषय प्रारंभ करने की उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री से मांग की*
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने विधानसभा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और वाणिज्य संकाय के छात्र , छात्राऔ के हितों को ध्यान में रखते हुए राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में स्नातक पाठ्य क्रम प्रारंभ करने लिए उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षामंत्री को पत्र लिखा और मांग की। क्षेत्र राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर में वर्तमान केवल कला संकाय संचालित हैं इन महाविद्यालयों में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का संचालन नही होने के लिए कारण श्रीडूंगरगढ़ तहसील के सैकड़ों विद्यार्थियों के निजी महाविद्यालयों अथवा स्वयंपाठी विधार्थी के रूप में बीकॉम/बीएससी कर रहे हैं अथवा 70 किलोमीटर दूर बीकानेर जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करनी पड़ती हैं। तहसील के आर्थिक रूप से कमजोर विधार्थी के रूप जो निजी शुल्क वहन नहीं कर सकते वे मजबूर होकर स्वयंपाठी विद्यार्थी के रूप में बीकॉम/बीएससी कर रहे हैं इस लिए उच्च शिक्षा मंत्री से पत्र लिखकर इसी सत्र 2024-25 से उक्त दोनों महाविद्यालयों में बिकॉम ओर बीएससी की नियमित कक्षाएं संचालित करने की स्वीकृति प्रदान करने एवं उक्त महाविद्यालयों के लिए वांछित पद स्वीकृत करवाने की अनुशंसा की।