साथी पर पेट्रोल डाल कर लगाई आग
सोलन से पवन कुमार की रिपोर्ट
सुजानपुर में पार्टी कर रहे तीन लोगों में बहस, दो आग लगाकर मौके से फरार
टांडा में चल रहा इलाज हालत स्थिर
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन
पुलिस थाना सुजानपुर के तहत आने वाले चबूतरा क्षेत्र के व्यक्ति पर दो लोगों ने पेट्रोल छिडक़र आग लगा दी। आग से झुलसे व्यक्ति को उपचार के लिए हमीरपुर मेडिकल कालेज पहुंचाया गया,जहां से इसे टांडा रैफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस पेट्रोल छिडक़र आग लगाने वाले दो लोगों की तलाश कर रही है। युवक की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पार्टी करने के दौरान ही तीनों की किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक चबूतरा क्षेत्र में रात के समय तीन लोग बैठकर शराब पी रहे थे।
आधी रात का समय हो चला था तथा इसी बीच किसी बात को लेकर इनमें बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दो लोगों ने चबूतरा क्षेत्र के 43 वर्षीय व्यक्ति पर पेट्रोल छिडक़कर आग लगा दी। आग लगाने के बाद दोनों अरोपी फरार हो गए तथा आग से झुलसे व्यक्ति को लोगों ने किसी तरह स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां से पीडि़त को मेडिकल कालेज हमीरपुर लाया गया। यहां स्थिति को नाजुक होता देख इसे टांडा मेडिकल कालेज रैफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर पदम चंद का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पेट्रोल छिडक़कर आग लगाने वाले दो लोगों की तलाश की जा रही है। आग से झुलसे व्यक्ति की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।