रिपोर्ट( रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
छात्रों ने रैली निकाल मतदान के प्रति किया जागरूक
(कौंधियारा प्रयागराज)।सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शत प्रतिशत मतदान हेतु जगह जगह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।शुक्रवार को क्षेत्र के श्रृंगी ऋषि इण्टर कॉलेज घटवा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया,जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राएं व स्टॉफ ने जागरूकता रैली का आयोजन किया।
आगामी लोकसभा चुनावों में वोटों की महत्ता एवं एक एक वोट देश के विकास में कितना महत्वपूर्ण है इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ संतोष सिंह ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान। साथ ही बताया कि मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार है इसलिए हर एक नागरिक मतदान कर देश के विकास में अपना अहम योगदान दे सकता है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में वोट करने के लिए अपील किया। देश के विकास में मतदान कैसे और क्यों आवश्यक है ये बात छात्रों द्वारा पोस्टर बैनर के जरिए बताया गया।समस्त अध्यापकों ने भी लोगों से वोट करने की अपील की।