ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेंद्रगढ़ हरियाणा
लोकसभा आम चुनाव-2024
वोटर इनफॉरमेशन स्लिप के संबंध में एडीसी ने ली बीएलओ की बैठक
हरियाणा (महेंद्रगढ़ नारनौल 17 मई) लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदाताओं को उनके मतदान केंद्रों के बारे में स्टीक जानकारी देने के लिए इस बार भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार बीएलओ के माध्यम से वोटर इनफॉरमेशन स्लिप (बूथ पर्चियां’) घर-घर बांटी जाएगी। सभी बीएलओ यह काम आगामी 20 मई तक पूरा करें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा ने आज लघु सचिवालय में नारनौल शहर के बीएलओ की बैठक में दिए।
एडीसी ने कहा कि इसके साथ-साथ परिवार पहचान पत्र की सभी मतदान केंद्रों की मैपिंग भी सही तरीके से होनी चाहिए। अगर इस संबंध में कहीं आंकड़ा गलत है तो उसे दुरुस्त किया जाए।
उन्होंने बताया कि बूथ पर्चियों में मतदाता सूची में भाग और क्रमांक सहित मतदाताओं का मूल विवरण शामिल होगा। इससे मतदाताओं को अपने बूथ तक पहुंचने में आसानी रहेगी। एडीसी ने कहा कि यह दोनों कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए।
इस मौके पर एडीसी कार्यालय से मंदीप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।