न्यूज़ रिपोर्टर विक्रम हिंडौन सिटी
पहाड़ी के ऊपर महात्मा बाबा का चमत्कारी कुण्ड
टोडाभीम के बालासागर कुण्ड वाली खोड़ में पहाड़ के ऊपर महात्मा बाबा की छतरी के पास बहुत प्राचीन काल से एक पानी का कुण्ड बना हुआ है जिसमें एक तरफ गद्दा है उसमें बुजुर्ग लोगों ने करीब 9खाटो का बाण से एक हथौड़ी को बधकर डाला गया फिर भी उसका तला/अनंत नहीं मिला जिले का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बालासागर मन्दिर के पुजारी महात्मा बाबा गुरु और चेला का प्रसिद्ध समाधि स्थल है दुर्गम रास्तों से होकर पहाड़ी की चोटी पर श्रद्धालु पहुंचे ते हे यहां ऊंची चोटी से अलग ही नजारा देखने को मिलता है बालासागर संतों की तपो भूमि है यह कुण्ड में बहुत ही ठंडा पानी भरा रहता है ये एक अदबुध ही नजारा देखने लायक़ स्थान संतों के तप से बना हुआ कुण्ड है