न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
छप्परपोश में लगी आग: घरेलू सामान जला ,दो भैंसों की हुई मौत
टोडाभीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोल में अज्ञात कारण से किसान के तीन छप्परपोश में दोपहर में अचानक आग लग गई। आग लगने से छप्पर में बंधी दो भैंसों की जलने से मौत हो गई। साथी उसमें रखा और घरेलू सामान चलकर राख हो गया।
पीड़ित श्रीभान गुर्जर ने बताया कि मेरे घर पर स्थित छप्परपोश में दोपहर अचानक आग लगने से उसमें रखा पशुओं के चारे समेत और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। वही छप्पर में बंधी दो भैंसों की आग में जलकर मर गई। आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मकसद के बाद पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक छप्पर में रखा पशु चारे समेत और घरेलू सामान जलकर राख हो गया था। छप्पपोश में लगी आग की सूचना हल्का पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी को दी गई है।


















Leave a Reply