चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने 7 सैंपल लिए
तीन दिन में 15 सैंपल लेब में जांच के लिए भेजे
बांसवाड़ा।
संवाददाता पूर्णानंद पांडेय9414267596/9413667596
शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम मुस्तैद है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार के निर्देश पर विभाग की टीम ने पिछले तीन दिन में 15 सैंपल लेकर जांच के लिए लेब में भेजे है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी उम्मेदमल टेलर ने बताया कि गुरूवार को संस्कार भोजनालय से पनीर, पूर्णिमा भोजनालय से आटा, तुअर की दाल, मुंगफली का तेल, वंदना लंच होम से चावल, मंग का मोगर और सोयाबीन तेल का सैंपल लिया है।
इसी प्रकार बुधवार और मंगलवार को भी गुरू गायत्री भोजनालय से दाल, बाटी, डायमंड डायनिंग हॉल से पनीर व ग्रेवी, भाईजी के पराठे से आलू का पराठा व सोयाबीन तेल, आनंद डायनिंग हॉल से पनीर व दही का सैंपल लेकर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2011 के तहत लिया गया है।