ब्यूरो चीफ कन्हैया लाल मेराठा
झालावाड़
मनोहर थाना क्षेत्र के
बट्टूखेड़ी में डिस्कॉम की बिजली लाइनों को ऊंचा करने का काम शुरू
मनोहर थाना क्षेत्र के बट्टू खेड़ी गांव में खेत पर से गुजर रही बिजली लाइन के करंट ट्रैक्टर ट्राली में सवार दमपती की मौत हो गई थी इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाकर विद्युत लाइनों को ऊंचा करने एवं मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई थी इस पर जयपुर डिस्कॉम ने झूल रही लाइनों को ऊंचा करने का काम शुरू कर दिया है अययन मन्नालाल ने बताया कि गांव में जहां-जहां विद्युत लाइन नीची है उनको ऊंचा कराया जा रहा है कहीं स्थानो पर 9 मीटर पोल लगाकर सर्विस लाइन को ऊंचा किया जा रहा है छन चं दीपुर फीडर के जइयन मनीष कुमार ने बताया कि दो दिनों से गांव में कार्य कर लाइनों को ऊंचा किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कहीं जगह मकान के ऊपर से भी विद्युत लाइन के तार गुजर रहे हैं इन तारों को मकान के ऊपर से भी हटाना चाहिए जिससे इस तरह के हादसे से ना हो