ब्यूरो चीफ कन्हैया लाल मेराठा
झालावाड़
36 घंटे बाद एमपी के मर्ग मर्गवास के जंगल में मिला अपठित युवक सभी आरोपी फरार
20 किलोमीटर पैदल चला युवक
युवक से ₹2लाख रुपये लूट लिए
आरोपियो में की तलाश में जु टी पुलिस
मनोहर थाना
दांगी पुरा थाना क्षेत्र के चित्तौड़ी गांव में मनोहर थाना आए एक युवक को मंगलवार देर शाम कुछ लोग अपहरण कर ले गए थे जिसे 36 घंटे बाद पुलिस ने मध्य प्रदेश के मार्गवास के जंगल से दस्तयात किया है युवक को आरोपियों ने जंगल में रखा
और शराब पीकर उसके साथ मारपीट की आरोपी मौके से फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है
थाना अधिकारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि महिला को भगाकर ले जाने के मामले में मंगलवार को चित्तौड़ी निवासी इंदर सिंह के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था गुरुवार को सूचना मिलने के बाद रात भर पुलिस ने जंगल में दबिश दी गुरुवार सुबह जंगल के समीप ही एक मंदिर में इंदर सिंह मिला इंद्र सिंह ने पुलिस को बयान दिया कि मंगलवार रात आरोपियों ने उसे जंगल में रखा था वहां उन्होंने शराब पीकर मारपीट की वह उसके चंगुल से निकलकर मध्य प्रदेश के मर्गवास थाना क्षेत्र के जंगल में पहुंचा जहां उसने एक मंदिर पर रात में एक व्यक्ति से मोबाइल लेकर परिजनों को सूचना दी
युवक ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे जबरन अपहरण कर जंगल में ले गए थे रात को जब आरोपी सो गए तभी वह मौका देखकर वहां से भाग निकला रात भर करीब 20 किलोमीटर पैदल चलने के बाद वह मध्य प्रदेश के मर्गवास के जंगल में पहुंच गया
इंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह मनोहर थाना घर से ₹200000 लेकर आया था फूल सिंह उसकी पत्नी कमली बाई पुत्र जगदीश वन्य लोगों ने उसे ₹2लाख रुपये भी लूट लिए