निखिल गोयल की रिपोर्ट
नगर परिषद चांचौड़ा नगर परिषद अधिकारी और कर्मचारी को sdm का कोई डर नही।
-
नगर परिषद चाचौड़ा में sdm कार्यालय के पीछे लगा रही कचरे का ढेर ,स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां
संवाददाता सत्यनारायण नामदेव चाचौड़ा चाचौड़ा बीनागंज नगर परिषद जहां एक तरफ साफ सफाई रखने के लिए लोगों को जागरुक कर रही है वहीं नगर परिषद के सफाई कर्मचारी एसडीएम के बंगले के पीछे ही कचरे का ढेर लगा रहे हैं और इस और किसी भी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है एवं सफाई कर्मचारियों को एसडीएम जैसे अधिकारी का भी कोई खौफ नहीं है इसके साथ ही हम आपको बता दें कि चाचौड़ा बीनागंज नगर परिषद ने नगर में साफ सफाई रखने एवं लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए लाखों रुपए लिखावट में खर्च किए है लेकिन धरातल पर साफ सफाई के मामले में चाचौड़ा बीनागंज नगर परिषद जीरो नंबर पर है और वहीं यदि कागजों की बात की जाए तो साफ सफाई में चाचौड़ा बीनागंज को काफी अब्बल नंबर का दर्जा प्राप्त है इसमें सफाई कर्मचारियों की बिल्कुल भी गलती नहीं है क्योंकि जैसा वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निर्देश मिलता है वैसा ही कार्य नीचे के कर्मचारी करते हैं और जिस प्रकार से चाचौड़ा एसडीएम बंगले के पीछे कचरे का देर लग रहा है यह इसका जीता जागता उदाहरण है कि चाचौड़ा बीनागंज नगर परिषद स्वच्छता में कितनी अच्छी है और स्वच्छता के प्रति कितनी जागरुक है क्योंकि जहां अनुविभागीय अधिकारी के बंगले के पीछे ही कचरे का देर लग रहा हो वही संपूर्ण नगर में कैसे साफ सफाई हो सकती है इसके साथ ही जब हमारे संवाददाता ने एसडीएम बंगले के चौकीदार से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मेरे मन करने के बाद भी इसी प्रकार से सफाई कर्मचारी कचरा यहीं पर फेंक जाते हैं और कचरे का ढेर लगा देते हैं और इस कचरे में से गंदी-गंदी बदबू भी आती रहती है लेकिन इस कचरे को यहां से उठाया नहीं जाता जबकि वर्तमान स्थिति में जहां पर कचरा पड़ा हुआ है उसके समीप ही मजिस्ट्रेट साहब कभी बंगला मौजूद है एवं उससे थोड़ी आगे ही चाचौड़ा बीनागंज नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी CMO साहब का बंगला भी मौजूद है लेकिन इसके बाद भी इस कचरे के ऊपर किसी का भी कोई ध्यान नहीं जाता है वही हम आपको बता दें कि जहां पर यह कचरा पड़ा हुआ है उसे रास्ते से प्रतिदिन मजिस्ट्रेट,एसडीएम,तहसीलदार,नायब तहसीलदार,सीएमओ, एवं नगर परिषद के सभी कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन इसके बाद भी उसे कचरा पर किसी का ध्यान नहीं जाता है जिससे सांफ़ प्रतीत होता है कि चाचौड़ा बीनागंज नगर परिषद स्वच्छता के प्रति कितनी जागरूक है एवं कितनी लापरवाह है