न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर विवाहिता के साथ दुष्कर्म, पिता और भाई पर भी लगाए गंभीर आरोप-
नोखा में एक विवाहिता को सवाईमाधोपुर ले जाकर दुष्कर्म करने व एक वर्ष तक बंदी बनाकर रखने का मामला सामने आया है। वहीं पीड़िता ने पिता और भाई पर भी शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाकर बुधवार देर रात को मुकदमा दर्ज करवाया है।
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह नाबालिग उम्र में ही हो गया था। जिसका गौणा वर्ष 2012 में उसके परिवारजन द्वारा किया गया। गौणा करने के बाद वह अपने ससुराल में रहने लगी थी। लेकिन पति, सास, ससुर तथा जेठ, देवर, जेठानी, ननदे उसके साथ दहेज के लिए मारपीट करते थे। ससुराल वाले दहेज में नगदी और एक बाइक की मांग कर रहे थे। जिसके बाद ससुराल वालों ने उसे धक्के देकर व मारपीट कर घर से निकाल दिय। जिसके बाद वह अपने पिता के घर आ गई तथा अपने पिता व भाई के साथ अपना जीवन यापन करने लगी, लेकिन उसके पिता व भाई ने उसे ससुराल भेजने का दबाव बनाया तथा पिता व भाई ने उसके साथ शारीरिक सबंध बनाने का प्रयास किया।उसने विरोध किया तो उसे घर से निकाल दिया। जिस पर वो अपने ससुराल के बस स्टैंड पर बैठी रो रही थी तभी वहां पर एक युवक आया और मेरे से रोने का कारण पूछा। जिसके बाद युवक ने उसे ठंडा पिलाया। जिस पर वह बेहोश हो गई। युवक अपनी कार में बैठा कर अपने साथ सवाई माधोपुर लेकर गया तथा उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए। साथ ही उसे 1 वर्ष तक बंदी बना कर रखा। अब उसे मौका मिला तो वो उसके चंगुल से बच कर आई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ की है व महिला को नारी निकेतन भिजवाया जा रहा है
2.नशा सप्लायरों की धरपकड़ के लिए भुट्टो के बास में पुलिस दबिश, मचा हड़कंप-
बीकानेर शहर में नशा सप्लाई करने वालों की धरपकड़ केलिए बुधवार देररात को सदर पुलिस ने भुट्टो के बास में दबिशदी। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर सीओसदर रमेश कुमार की अगुवाई में सदर पुलिस और
एसटीआरएफ के जवानों ले सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस नेनशा सप्लायरों के घरों और ठिकानों में तलाशी ली। ऑपरेशनकी भनक लगने के बाद ज्यादात्तर नशा सप्लायर भुट्टो के बास की तंग गलियों से भाग छुटे। कार्रवाई में जिला पुलिस की स्पेशल टीम भी शामिल रही। पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि भुट्टो के बास में सक्रिय नशा माफिया शहरभर में एमडी और स्मैक की सप्लाई कर रहे है। नशा माफियाओं में कई नामी बदमाश भी शामिल है, जिन्होने अपना नेटवर्क बना रखा है। मुखबिरों के जरिए भी पुलिस को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि भुट्टो का बास में ऐसे कई बदमाश है जो अब स्मैक और एमडी ड्रग्स की सप्लाई कर रहे है। पुलिस ने साढ़े दस बजे से पौने 12 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया।
3.पिता-पुत्र को रॉड व डंडों से पीटा, पीबीएम में चल रहा इलाज-
पिता-पुत्र के साथ रॉड व डंडों से मारपीट करने का मामला बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 15 मई को गंगानगर चौराहा की है। इस संबंध में सुडसर निवासी भंवरलाल ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में मांगीलाल, ओमो, रामरतन, सीताराम, राहुल, मधूसुदन, रामचंद्र और दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों द्वारा बस सवारी व रूट की बात को लेकर उसे व उसके पुत्र के साथ रॉड व डंडों से मारपीट की। जिससे उसे व उसके पुत्र को चोटें आई। जिनका पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने परिवादी के पर्चा बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
4.बीकानेर में नहीं थम रही स्नेचिंग की घटनाएं, डॉक्टर के हाथ से आई फोन छीन कर ले गए बदमाश-
मॉर्निंग वॉक पर निकले पीबीएम के सीनियर डॉक्टर एम.एल.दवा के हाथ से बदमाश मोबाइल फोन छीन ले गए। घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। जब डॉ. दवा अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इस दौरान पवन पुरी स्थित चंपालाल ज्वैलर्स के आगे डॉक्टर के पीछे से बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए, जिन्होंने डॉक्टर के हाथ मोबाइल छीनकर भाग गए।
डॉ. दवा ने बताया कि उनका आई फोन 15 प्रो मैक्स था, जिससे किसी मरीज से बात करते हुए मॉर्निंग वॉक कर रहा था। इतने में पीछे से मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दो युवक बाइक पर आये और हाथ से मोबाइल छीन लिया। इस दौरान डॉक्टर ने बदमाशों को पकडने की कोशिश की और आसपास सड़क की डिवाईडर पर बैठे कुछ लोगों को बदमाशों को पकडने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए थे। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हुई है। डॉक्टर दवा ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने ऑनलाईन शिकायत दर्ज करवा दी है और मोबाइल को आईडी से लॉक कर दिया है। ऐसे में जहां कहीं पर इस मोबाइल को ऑन किया जाएगा, वहां की लॉकेशन ट्रेस हो जाएगी।
5.छह गंभीर घायल, बोलेरो के उड़ गए परखच्चे-
राजस्थान की राजधानी जयपुर में मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर बोलेरो और थार की भिड़ंत में लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही गाडिय़ां मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वहां की स्थानीय पुलिस के अनुसार मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर डांगरवाड़ा बांध के पास बोलेरो और थार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों गाडिय़ों में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से सभी को आंधी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस के अनुसार हादसे में बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनार करवाकर ट्रैफिक खुलवाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ है।
6. रेल पटरियों की बीच मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी-
मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र की करनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित रेल पटरियों के बीच आज सुबह शव मिला। सूचना मिलने पर संबंधित थाना को सूचना देकर खदिमतगार खादिम सोसायटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, शोएब के साथ असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत, मोहम्मद जुनैद मौके पर पहुंचे। संबंधित मुक्ताप्रसाद पुलिस व आरपीएफ पुलिस की निगरानी में शव को उठाकर पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरी मुआयना के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई।
7.बीकानेर संभाग का श्याम रंगीला नरेंद्र मोदी को दे रहा था चुनौती, अब लगा बड़ा झटका-
लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के इरादे से वाराणसी पहुंचे राजस्थान निवासी श्याम रंगीला का नामांकन रद्द हो गया है। नामांकन जांच के बाद विभिन्न कारणों से उनके नामांकन को निर्वाचन अधिकारियों ने खारिज कर दिया। रंगीला के नामांकन के दौरान सबसे ख़ास बात ये रही कि महज़ 24 घंटे के दौरान दो बड़ी खुशखबरियों पर एक बुरी खबर ने अचानक पानी फेर दिया।दरअसल, वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन के आखिरी दिन (14 मई) के आखिरी वक्त पर श्याम रंगीला नामांकन दाखिल करने में सफल रहे थे, जिसके बाद वे ख़ुशी और राहत की मुद्रा में कलक्ट्रेट परिसर से बाहर निकले थे। वहीं इसके फ़ौरन बाद भारत चुनाव आयोग से अधिकृत और पंजीकृत आजाद अधिकार सेना ने उन्हें समर्थन देने का ऐलान भी किया। लेकिन कुछ ही पलों बाद नामांकन खारिज होने की खबर ने श्याम रंगीला के सभी अरमानों पर पानी फेर दिया।