महराजगंज ,भाजपा ही गरीबों की सच्ची हितैसी:धनंजय शर्मा
महराजगंज आज चुनाव हो रहा है,तो अनेक लोग आएंगे,जाएंगे और भ्रम फैलाएंगे।लेकिन सच्चाई है कि गरीबों की,किसानों की,महिलाओं की भलाई भाजपा में ही है।

एक ओ दिन था,जब दिन में भी लोगों को सड़कों पर चलने से डर लगता था,की कहीं लूट जैसी वारदात न हो जाए।बहन बेटियां असुरक्षित महसूस करती थीं।लेकिन आज ओ दिन, ओ समय सब कुछ बदल गया है।कुकृत्य करने वाले या तो यूपी छोड़ दिए या फिर जेल में हैं या नहीं तो…
आज हर गरीब को निःशुल्क राशन,इलाज मिल रहा है तो भाजपा की योगी – मोदी जी की डबल इंजन की सरकार की बदौलत।
उक्त बातें निचलौल क्षेत्र के गडौरा,जमुई पण्डित,मिश्रा टोला,भगवानपुर आदि गांवों में भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान सांसद/केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के समर्थन में नुक्कड़ सभा में बोलते हुए हिंदू युवा वाहिनी महराजगंज के जिला मंत्री श्री धनंजय कुमार शर्मा ने कहा।
श्री शर्मा ने कहा कि किसानों को बेहतर खेती करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने आप सभी किसान भाइयों को साल में छः हजार रुपए दे रही है।
एक ओ दिन था,जब रसोई गैस सिलेंडर लेने के,लिए भोर से ही घंटों लाईन में खड़ा हो कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था।लेकिन आज,आज दिन एक इतिहास बन गया।
हिंदू युवा वाहिनी महराजगंज के जिला संयोजक सतीश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दस वर्ष पूर्व की सड़कें किस हाल में थीं,किसी से छिपा नहीं है।लेकिन आज की सड़कों को देख लीजिए।पूर्ववर्ती सरकारों में बिजली हफ्ते के मुताबिक आती थीं,सोने के बाद बिजली आती और जागने से पूर्व चली जाती थी।आज की बिजली व्यवस्था आप सभी के सामने है।
नुक्कड़ सभा में काशीनाथ सिंह,संजय यादव,मुन्ना गुप्ता,रंजन पासवान आदि मौजूद रहे।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541.
महराजगंज















Leave a Reply