सत्यार्थ न्यूज़
रिपोर्ट मनोजकूमार
ट्रक और बाइक भिड़ंत बाइक सवार हुए घायल
सोयत कला, इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रात के लगभग 12:00 बज रहे थे कि सोयत कला स्थित गंगोलिया नाला पर इंदौर की ओर से आ रहा ट्रक जो कोटा की ओर जा रहा था और बाइक सवार जो झालावाड़ की ओर से आ रहे थे तभी अचानक टक्कर हो गई और तीनो बाइक सवार घायल गोलू राठौड़ ,पूर् सिंह कुशवाहा,राजेश राठौर, गंभीर रूप से घायल हो गए लोगों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और पायलेट दिनेश दागी, पैरामेडिकल स्टाफ राजेश दांगी, ने घायलो को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां पर डॉ मुकेश जाट के द्वारा उपचार कर झालावाड़ रेफर कर दिया गया