लोकेशन बिछुआ जिला छिंदवाड़ा एमपी
ज्ञानेंद्र इंदौरकर जिला ब्यूरो चीफ की खास खबर
कचरा नाडेप दोनों हुए खंडहर में तब्दील हो गया है
सरपंच सचिव की लापरवाही वा घटिया सामग्री से निर्माण कार्य किया गया है
बिछुआ न्यूज़ :- स्वच्छ भारत मिशन सामुदायिक नाडेप उत्कृष्ट ग्राम पंचायत लोंहागी जनपद पंचायत बिछुआ के ग्राम पंचायत लौंहागी के ग्राम लौंहागी में स्वच्छ भारत मिशन सामुदायिक नाडेप उत्कृष्ट ग्राम पंचायत लोंहागी में दोनों कचरा नाडेप की दीवारें फट वा टूट गया है शोपीस साबित हो रहे ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छता मिशन के अंतर्गत ग्राम स्तर पर आमजन की सुविधा को ध्यान में रखकर सामुदायिक नाडेप घटिया सामग्री का निर्माण कराया गया है। निर्माण के पीछे उद्देश्य है कि स्थानीय वा राहगीर को आसानी से साधन उपलब्ध कराना। जब से स्वच्छता परिसर बनकर तैयार हुए हैं बावजूद इसके सुचारू रूप से संचालन नहीं किया जा रहा हैं। ग्राम पंचायत लौंहागी की लापरवाही से सामुदायिक नाडेप का उपयोग जरूरतमंद नहीं कर पा रहे हैं। और लवालब गंदगी का अंबार लगा हुआ है स्वच्छता परिसर देखरेख के अभाव में या तो बंद पडे हैं या अनुपयोगी हो रहें है। ग्राम पंचायत लौंहागी भवन के नजदीक बना सामुदायिक स्वच्छता परिसर उचित रखरखाव नहीं होने के कारण बंद हैं। इसके आस पास दो फीट ऊंचा गाजर घास का अंबार लगा हुआ है। लोगों का कहना है कि जब इसे चालू नहीं किया जाता तो क्या देखने के लिए बनाया गया है। बाहर से आने वाले होते हैं परेशान गौरतलब है कि ग्रामीणों के लिए केंद्र बिंदु की तरह हैं। प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपने सरकारी, गैर सरकारी, कारोबार से संबंधित सहित अन्य कामकाज के समाधान के लिए यहां आते हैं। ऐसे में यहां आने वाले लोगों को सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोगों को भटकने के साथ साथ परेशानियों का सामना करना पड रहा है। पंचायत के जिम्मेदारों को इसके बारे में जानकारी नहीं हैं। वे इससे भली भांति परिचित भी हैं। ग्राम पंचायत लौंहागी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम लौंहागी में बने सामुदायिक नाडेप संरचना कम्पोस्ट पुरी तरह टूट गए ईट गिर गई जबकि कलेक्ट्रेट से अभियान चलाया जा रहा है कि प्रत्येक पंचायत में बने नाडेप में गीला कचरा सुखा कचरा डालकर खाद बनाई जाए और उसे जैविक खाद के रुप में उपयोग किया जाए पर लौंहागी पंचायत के नाडेप टूट कर गिर गए हैं तो कलेक्ट्रेट के द्वारा चलाया गया अभियान का कैसे अनुसरण किया जाएगा। इस ओर ना ही सचिव सरपंच ध्यान दे रहे हैं ना कोई अधिकारी ।