Advertisement

भिंड – रिजल्ट देखने घर से बाहर निकला छात्र, वापस नहीं लौटा घर

http://satyarath.com/

रिपोर्टर प्रशांत शाक्य

स्थान- भिंड

रिजल्ट देखने घर से बाहर निकला छात्र, वापस नहीं लौटा घर

 

शहर के जामना रोड पर रहने वाला 12वीं का छात्र अभय पुत्र अरुण यादव अब तक घर नहीं पहुंचा। स्वजन ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करा दी है। अभय के स्वजन ने बताया कि 13 मई को सीबीएसई का रिजल्ट आया था। अभय रिजल्ट देखने की बात कहकर 4.30 बजे घर से निकल गया। लेकिन इसके बाद वह अब तक घर नहीं लौटा। अभय ने मैथ लिया हुआ था। फिलिक्स में उसकी सप्लीमेंट्री आई है, लेकिन अन्य विषयों में उसके अच्छे अंक हैं। बतादें कि अभय मार्निंग स्टार बड़ा गांव ग्वालियर स्कूल का छात्र है। वह कोटा में रहकर IIT JEE exam की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पहले ही वह अपने घर आया था।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!