ब्यूरो चीफ कन्हैयालाल मेराठा
झालावाड़
विधायक व सरपंच ने दी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता
मनोहर थाना
क्षेत्र के बट्टू खेड़ी गांव में रविवार को करंट से दर्दनाक हादसे में दंपति दुलीचंद व पत्नी मांगी बाई की मौत हो गई अब परिवार में दो बच्चे एवं 3 महिलाये हैं |कमाने वाले व्यक्ति की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा |परिवार की स्थिति देखकर विधायक गोविंद रानी पुरिया ने 50000 नगद सहायता दी है| शोरती सरपंच प्रतिनिधि मुकेश लोधा ने ₹20000 एवं बट्टू खेडी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय स्कूल स्टाफ ने ₹11000 की सहायता राशि दी है| शोरती ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मुकेश लोधा एवं अन्य ने गांव में पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देकर विधायक एवं सरपंच द्वारा दी गई राशि सोपी है |
ग्राम बट्टू खेड़ी में मृतक दुलीचंद एवं उनकी पत्नी के परिवार को 50000 की आर्थिक सहायता राशि माननीय गोविंद जी रानीपुरिया द्वारा दी गई 20000 की राशि सरपंच द्वारा दी गई भगवान मृतक के परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें|
मुकेश लोधा सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सोरती


















Leave a Reply