न्यूज़ रिपोर्टर हीरा सिंह गुर्जर नादौती
गुढ़ाचंद्रजी विश्व कल्याण की कामना को लेकर कस्बे के श्री दाऊजी मंदिर प्रांगण में चल रहे नव कुंडीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में वैदिक मंत्रोंचारण के साथ प्रतिदिन सवा लाख आहुतियां दी जा रही है
जिससे माहोल धर्ममय बना हुआ है महायज्ञ में श्रीमद् भागवत कथा सुनने ओर रामलीला में भगवान की लीलाओं का चित्रण देखने के लिए लोगों की भीड़ होने से मेले के जैसा माहौल बना हुआ है नित्य लग रही है लग रही हैं सवा लाख आहुतियां नव कुंडली श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में यज्ञ आचार्य श्री अशोक दीक्षित गंगापुर सिटी सात्रिध्य में विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण से नित्य दिन सवा लाख आहुतियां दी जाएगी वहीं विद्वानों का द्वारा दाऊजी मंदिर में पंडित आचार्य गिर्राज शास्त्री द्वारा भागवत के मूल पाठ सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों से माहौल धर्ममय बना हुआ है


















Leave a Reply