संतोष कुमार पाण्डेय
सत्यार्थ न्यूज अयोध्या
जन चौपाल को देखकर गदगद हुए बीकापुर बिधायक अमित चौहान
अयोध्या:जन चौपाल की भीड देखकर बीकापुर बिधायक बहुत खुश नजर आये! अयोध्या लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में सोहावल से कुंडौली गांव में करुणाकर पांडे उर्फ बब्बू पांडे तथा उनके सहयोगियों द्वारा भव्य चौपाल का आयोजन किया गया! हजारों हजार की संख्या में महिला और पुरुष नौजवान युवको ने पहुंचकर मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान व खुन्नु पान्डेय वर्तमान सांसद लल्लू सिंह के पुत्र विवेक सिंह द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए फिर एक बार पुनः मंच से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का निवेदन किया! चौपाल को भव्य बनाने में करुणाकर पांडे बब्बू एडवोकेट अरुणाकर पांडे रत्नाकर पांडे गुरु मौर्य करन सिंह अरुण तिवारी अमरजीत पांडे हेमंत मिश्रा मोहित पांडे तेजवीर सिंह ओम प्रकाश जायसवाल जनार्दन मिश्रा पवन पाठक करुणापति मिश्रा जैसी महान विभूतियां उपस्थिति रही
















Leave a Reply