न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
दोहरे हत्याकांड का आरोपीय गिरफ्तार: पुलिस ने आरोपी को टोडाभीम कस्बे में घुमाया,20 हजार रुपए का है आरोपी
टोडाभीम थाना क्षेत्र के गांव जोल और दोरावली में लगभग 5 सप्ताह पहले हुए तोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जोल निवासी आरोपी जगदीश उर्फ़ छोटू मीणा पुत्र जगमोहन मीणा को जयपुर के नायला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस नेटवर्किंग के राजकीय अस्पताल से आरोपी का मेडिकल करवाया गया है। मेडिकल के बाद आरोपी का पुलिस सुरक्षा कस्बे में मुख्य चौराहे से होकर जुलूस निकाला गया। पटना में शामिल बालाघाट के शंकरपुर निवासी आरोपी अनिल कुमार 31 पुत्र मुरली लाल मीणा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में शामिल अन्य तीन आरोपी फरार है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ राजस्थान के कई जिलों समेत दिल्ली, हरियाणा के थानों में हत्या, लूट ,डकैती ,अवैध हथियार ,जालसाजी के लगभग 38 मामले दर्ज हैं। आरोपी पर20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है।