व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में प्रभारी व्यय अनुवीक्षण सेल की बैठक कोषागार में संपन्न
अंबेडकर नगर ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार सहिंता के अनुपालन के साथ चुनावी व्यय पर नजर रखने के लिए व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में प्रभारी व्यय अनुवीक्षण सेल श्री बृजलाल वरिष्ठ कोषाधिकारी, सहायक व्यय प्रेक्षक श्री राहुल कुमार पांडेय, एवं अनिल कुमार मिश्र तथा जिला आबकारी अधिकारी की उपस्थिति में आज दिनांक 14/05/2024 को कोषागार कार्यालय में बैठक संपन्न करायी गई। जिसमे व्यय प्रेक्षक महोदय के निर्देश के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी एवं जिला आयकर अधिकारी को पत्र जारी किया गया तथा सुझाव दिया गया कि मदिरा/ बीयर के फुटकर विक्रेता एवं थोक विक्रेता के बैंक खाते का विवरण , कैश बुक , सेल रजिस्टर, स्टॉक पंजिका तथा विक्रय बाऊचर की गहनता से जाँच करते हुए यदि कोई अनियमिता पायी जाती है तो उस सन्दर्भ में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने का सुझाव दिया गया है। व्यय प्रेक्षक प्रत्येक दिन 01:30 अपराह्न से 02:30 तक NIC अथवा कलक्ट्रेट में उपस्थित रहेंगे आप सभी किसी प्रकार की शिकायत अथवा सुझाव के लिए व्यय प्रेक्षक महोदय के मोबाइल न0 8528502061 पर सम्पर्क कर सकते हैं।