रिपोर्टर शाहपुरा,गोपाल आचार्य
शाहपुरा ,कोटडी के मनोज आचार्य को किया सम्मानित
समाज के मनोज आचार्य को अध्यापक के पद पर नियुक्ति होने पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष देवकिशन आचार्य मूलचंद आचार्य बड़ा महुआ एवं कमेटी के जनप्रतिनिधियों द्वारा माला पहनकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर कोटड़ी चारभुजा में सामाजिक भोज में आयोजित कार्यक्रम में समाज के प्रदेश अध्यक्ष देवकिशन आचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा बहुत जरूरी है शिक्षा से ही समाज की तरक्की संभव है इस अवसर पर कोटड़ी चारभुजा के सामूहिक भोज के कार्यक्रम में सत्यनारायण आचार्य प्रदेश महासचिव कैलाश आचार्य उपाध्यक्ष रामगोपाल आचार्य सचिव सहित के समाज के कहीं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे