न्यूज़ रिपोर्टर~राघवेन्द्र राय
संत कबीर नगर
मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संतकबीरनगर। जनपद में स्थित उदय इंटरनेशनल स्कूल के तरफ से क्षेत्र के जनमानस को अपने मतदान के प्रति प्रेरित करने का कार्य किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में विद्यालय के समन्वयक सूर्यसेन मिश्र, श्रीमती अनीता त्रिपाठी, श्रीमती खुशबू पांडे, कुमारी किरण पांडे, कुलदीप पांडे, राजन ठाकुर, संदीप वर्मा,संदीप उपाध्याय,हरिशंकर शुक्ला, अंबरीश पांडे, कुमारी शैफाली श्रीवास्तव, कुमारी पूजा अग्रहरी, प्रवेश तिवारी आदि विद्यालय परिवार के लोगों ने पूर्ण ऊर्जा के साथ इस कार्यक्रम को क्रियान्वित किया। खुशी की बात यह है कि इस कार्यक्रम में कक्षा पांचवी से लेकर कक्षा दसवीं के बच्चों ने क्षेत्र वासियों को समझाने का प्रयास किया। विशाल जन समूह व बाल समूह की रैली संत कबीर नगर में स्थित सेमरियावां, दुधारा, लोहरौली के पथ अनुगमन के साथ चिलमिलाती खिली बिखरी भास्कर की किरणों में पूर्ण हुई । इस कार्यक्रम को क्रियान्वित करते हुए विद्यालय के बच्चों में उदघोष, ‘देश-जयनाद (भारत माता की जय) करते हुए कहा कि पहले मतदान फिर जलपान, उम्र 18 पूरी है अब मतदान जरूरी है, भारत माता की जय, भारत माता की जय, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, चाहे नर हो या नारी, मतदान सबकी जिम्मेदारी ।, नहीं करेंगे मतदान, होगा बहुत बड़ा नुकसान।, बहकावे में कभी ना आना, सोच समझ कर बटन दबाना।, उदया इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक आदरणीय श्री उदय राज तिवारी जी के निर्देशानुसार उदया इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक, कर्मचारियों ने ओजस्वी बाग ध्वनियों से नगर को गुंजायमान कर दिया । दो दिवसीय जन प्रेरक मतदान अभियान का कार्य-क्रम गति करता हुआ समयानुसार पूरा हुआ ।
















Leave a Reply