रिपोर्ट (रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
मतदान महादान लोगों का नैतिक कर्त्तव्य एवं दायित्व है – आदित्य तिवारी
मुगारी में जीआईसी स्कूल के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
(कौंधियारा प्रयागराज) लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया गया । कार्यक्रम की शुरूवात विकासखंड करछना के मुंगारी स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर से शुरू किया गया जिसमे विद्यालय के सभी शिक्षक एवम बालिकाओं तथा महिला समूह की सदस्यों ने बहुत ही सक्रियता दिखाई तथा मतदान करने के लिए नारों तथा तख्तियों के माध्यम से रैली निकाल कर जनमानस को जागरूक किया । कार्यक्रम के स्वीप प्रभारी आदित्य तिवारी ने कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए कहा कि मतदान महादान है यह देश के नागरिकों का नैतिक कर्तव्य तथा दायित्व है कि अपना वोट कर देश के संविधान को और भी मजबूत बनाएं । वहीं प्रधानाचार्या ज्योत्सना सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा विद्यालय के बालिकाओं तथा शिक्षको को मतदान की शपथ दिलाई , तथा छात्राओं से भी अपील की अपने अभिवावकों को मतदान में सक्रीय होकर वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें। विद्यालय की शिक्षिका ममता श्रीवास्तव, रुचि सेठी,शोभिता श्रीवास्तव,प्रियंका, संध्या राय,प्रिया सिंह,रंजना शुक्ला, कहकशा नसीम तथा महिला समूह की सखी नीतू पांडे, रेखा सिंह,शशि देवी, रूपा देवी आदि उपस्थित रहे ।

















Leave a Reply