रिपोर्ट , (रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर,चालक की मौत
कौंधियारा।रविवार की रात गड़ैया गाँव के सामने ट्रैक्टर में लदे ईंट में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।जिसमें विजय शंकर पुत्र द्वारिका प्रसाद और ट्रैक्टर चालक रामबहोर भुरतिया को 108 नंबर एम्बुलेंस से स्वरुप रानी ले जाया गया,जहां विजय शंकर ने बीच में ही दम तोड़ दिया।वहीं रामबहोर और ट्रक ड्राइवर का एसआरएन में इलाज चल रहा है।ग्राम कुडुरी निवासी विजय शंकर ट्रैक्टर से रामबहोर के साथ घूरपुर से ईंट लेकर अपने गाँव वापिस आ रहे थे।जैसे ही गड़ैया गाँव के पास पहुँचे पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें विजय शंकर रामबहोर भुरतिया और ट्रक ड्राइवर को एम्बुलेंस की सहायता से एसआरएन भेजा गया जहां विजय शंकर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।हादसा इतना भयानक था कि देखते ही देखते हाइवे पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया।।मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर के पैर में मामूली चोटें आई है।ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।बताया गया कि द्वारिका प्रसाद के चार बेटों में मृतक दूसरे नम्बर का लड़का था।

















Leave a Reply