- ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश
-
माचलपुर नगर में सनाढ्य ब्राह्मण समाज द्वारा अपने आराध्य भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई।
भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती नगर में रविवार शाम को सनाढ्य ब्राह्मण समाज द्वारा बालाजी रोड पर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में धूमधाम से मनाई गई । इस मौके पर नगर सहित क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के लोगो द्वारा अपने आराध्य भगवान परशुराम के चित्र की विधि विधान से पूजा अर्चना की तत्पश्चात धर्मशाला से बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा प्रारंभ हुई । शोभायात्रा में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के स्त्री,पुरुष वा युवा भगवान परशुराम के जयकारे लगाते चल रहे थे साथ ही युवा बैंड बाजे की धुन पर थिरकते चल रहे थे यात्रा में रथ पर भगवान परशुराम की आकर्षक चलित झांकी भी साथ चल रही थी । नगर में जगह जगह भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई वही शोभायात्रा का नगर में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया साथ ही यात्रा में मौजूद लोगो को ठंडा, आइस्क्रीम वा जलपान आदि करवाया । शोभायात्रा का चंद्रशेखर मारू की दुकान पर ब्राह्मण समाज के बुजुर्ग बाबूलाल उपाध्याय,रामनारायण शर्मा का शिव मारू,राजेंद्रसिंह मंडलोई,नरेंद्र राठौर वा जितेंद्र मारू ने पुष्पमाला साफा बंधा कर स्वागत किया । शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होकर पुनः धर्मशाला पहुंची जहा पर भगवान परशुराम की आरती हुई तत्पश्चात समाज के वरिष्ठ रामगोपाल शर्मा,रामप्रसाद शर्मा,मोहनलाल शर्मा,रामनारायण शर्मा,बाबूलाल उपाध्याय,भगवान प्रसाद मिश्रा का श्रीफल पुष्पमाला से सम्मान किया गया । इस मौके पर बच्चो द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया इसके उपरान्त समाज के मेधावी छात्र छात्राओं,शासकीय सेवाओं में उच्च पदों के लिऐ चयनित बालक, बालिकाओं वा सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं का श्रीफल शील्ड वा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर समाज के वरिष्ठजनों द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के जिन युवाओं ने कड़ी मेहनत की उनकी पूरे समाज ने भूरी भूरी प्रशंसा करते आगामी समय में भी इस प्रकार के आयोजन करने के कहा ।