ब्यूरो चीफ कन्हैया लाल मेरो ठा
झालावाड़
करंट से दंपति की मौत गुस्साये ग्रामीणों ने लगाया जाम
आक्रोश : मृतकों के परिजनों को मुआवजा व 11 केवी लाइन ऊंचा करने की उठाई मांग मनोहर थाना- हरनावदा मार्ग 4 घंटे जाम रहा
ऑन को ऊंचा करने की मांग की लेकिन जयपुर डिस्कॉम ने ध्यान नहीं दिया और यह हादसा हो गया सूचना मिलने पर डीएसपी जनरल सिंह कामखेड़ा थाना अधिकारी व जावर थाना अधिकारी जपते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने तहसीलदार मोहनलाल पंकज भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइए इसकी लेकिन वह डिस्को में अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे बाद में आई एन मन्नालाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को लाइन ऊंची करने का आश्वासन दिया मौके पर पहुंचने विधायक गोविंद रानीपुरिया ने भी सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया
– एक ही चिता पर किया बट्टू खेडी के दंपति का अंतिम संस्कार,गांव में शोक की लहर-
बट्टू खेड़ी निवासी दुलीचंद और उसकी पत्नी मांगी बाई की रविवार को खेत में खाद डालते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई रात को दोनों के शव को मनोहर थाना सीएससी की मोर्चरी में रखवा दिए थे सुबह जावर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पोस्टमार्टम करा कर दोनों सब परिजनों के सपोर्ट कर दिए समूह के गांव पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया परिजन सवो से लिपटकर विलाप करते रहे दंपति के अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शरीफ हुए बाद में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया
4 घंटे तक एंबुलेंस सहित जाम में फंसे रहे वाहन
बट्टू खेडी के ग्रामीणों की ओर से मनोहर थाना हरनावदा मार्ग पर जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कटारे लग गई करीब 4 घंटे तक वहां जाम में फंसे रहे इसमें एक एंबुलेंस भी फंसी रही जाम में रोडवेज बस में और अन्य यात्री वाहन भी फंसे होने से उनमें सवार यात्री गर्मी में परेशान होते रहे 4 घंटे बाद मार्ग खुला तो पुलिस को यातायात बहाल करने में 1 घंटे से ज्यादा का समय लगा
बट्टू खेड़ी गांव में दंपति की मौत से गुस्सआये ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था, मौके पर पहुंच कर उनकी मांगे सुणी और उनको पूरा करने का आश्वासन दिया, इसके बाद ग्रामीण मान गए और जाम हटा लिया
मोहनलाल पंकज तहसीलदार मनोहर थाना
– गांव में पर्याप्त ऊंचाई पर बिजली लाइन है फिर भी अगर ग्रामीण के रहे हैं तो तीन-चार दिन में जिस जगह लाइन नीचे उन्हें ऊंची कर दी जाएगी मन्नालाल मीना अययन