बस्ती।बकरी चरा रहे गन्ने के खेत में बकरी चले जाने से दलित नाबालिक बच्चों को दबंगों ने जमकर पीटा
रिपोर्ट – अमित कुमार
बस्ती (यूपी)
बस्ती।बकरी चरा रहे गन्ने के खेत में बकरी चले जाने से दलित नाबालिक बच्चों को दबंगों ने जमकर पीटा
बीच बचाव करने आई मां और दादी को भी मारे पीटे बेटे के सामने ही मां का कपड़ा फाड़ा
बीच बचाव करने आए दलित जाति के लोगों के ऊपर लिखा गया उल्टा मुकदमा
सूर्य नाथ पांडे बास लेकर मारे, मरते वक्त उनके ही बेटे के सर में लग गया बास मुकदमा लिखा गया दलितों के ऊपर
स्थानीय पुलिस द्वारा जातीय पक्षपात करने का पीड़ितो ने लगाया आरोप
थाने पर नहीं मिला न्याय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दिया प्रार्थना पत्र
मामला सोनहा थाना क्षेत्र के पड़री गांव का है