अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी
वाराणसी। कॉमेडियन श्याम रंगीला को सताने लगा नामांकन न कर पाने का डर, कहा – मोदी मां गंगा के बेटे, तो मैं पौत्र
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मिमिक्री कर फेमस हुए कॉमेडियन श्याम रंगीला वाराणसी लोकसभा सीट से सोमवार को नामांकन नहीं कर पाए। उन्हें अब डर सताने लगा है कि कहीं उनका सांसद बनाने का सपना केवल सपना ही न रह जाए। नामांकन स्थल से बाहर आकर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मोदी मां गंगा के बेटे हैं, तो मैं उनका पौत्र हूं। उन्होंने कहा कि मां गंगा ने मुझे भी गोद लिया है, हम कोई घर से निकाले नहीं हैं। मोदी जी को 14 मई का अपना दिन मुबारक हो। श्याम रंगीला ने कहा कि मेरा नामांकन दाखिल हो जाए मेरे लिए वही गंगा स्नान होगा। लोकतंत्र की गंगा मोदी मैली कर रहे हैं। मुझे 4 दिन वाराणसी आए हुए हैं, नामांकन दाखिल करने के बाद ही गंगा स्नान का प्रण किया था। लेकिन अभी तक नामांकन नहीं हुआ, अब 14 मई शेष है, 14 को देखते हैं कि नामांकन हो पाता है या नहीं?