अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी। महामना को नमन कर प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया रोड शो, काशी की सड़कों पर उतरी लाखों की भीड़
वाराणसी। दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं.। जहां एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद पीएम शहर के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी दो दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। वह लंका चौराहे पर महामना को नमन कर अपना रोड से शुरू करेंगे, जो कि काशी विश्वनाथ धाम में समाप्त होगा। पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर जीत का आशीर्वाद लेंगे। पीएम के कार्यक्रम के भाजपा पदाधिकारियों समेत प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके बाद मंगलवार की सुबह पीएम मोदी बाबा कालभैरव का आशीर्वाद लेकर अपनी तीसरी पारी के लिए वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसपीजी ने सोमवार को फ्लीट का रिहर्सल कर सुरक्षा का जायजा लिया।