न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
चोरों ने सूने मकान पर बोला दावा: लाखों के जेवरात और नगदी लेकर हुए फरार, पीड़ित कार्यक्रम में शामिल होने गया था ससुराल
टोडाभीम में एक सूना मकान पर चोरों ने दावा बोल दिया। चोर मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए। घटना रूप कॉलोनी में रविवार रात की है। जिसको लेकर पीड़ित ने सोमवार सुबह को मामला दर्ज कराया।
थानाअधिकारी दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित मनोज कुमार सेन ने रिपोर्ट में बताएं कि 12 में को सुबह वह अपने परिवार के साथ ससुराल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। पीछे से सोने मकान में चोर पास में स्थित गली में होकर अंदर घुस गए। तोड़ दो कमरे के गेट तोड़कर बक्से में रखे एक जोड़ी सोने के कुंडल ,चांदी की पायजेब तीन जोड़ी, चार सोने की बाली, चांदी की कनकती, 5 जोड़ी चांदी की चुटकी, 16000 नगद, 6 साडी ,तीन जोड़ी चुडे सहित लगभग ₹200000 सोना चांदी के जेवरात सहित बक्से में रखे ₹16000को चुराकर ले गए।
पीड़ित ने बताया कि घर में चोरी घटना का पता उन्हें शाम को ससुराल से आप वापस घर आए तब लगा। घर में घुसकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। घटना को लेकर पीड़ित मनोज कुमार द्वारा मकान में चोरी होम सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। सूचना पर पहुंचे थाना अधिकारी दिलीप वर्मा द्वारा मौका मुआयना किया गया। पीड़ित मनोज कुमार के द्वारा स्थानीय पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है।