नामांकन को आखिरी दो दिन, कतार में भाजपा-कांग्रेस नेता
सोलन हिमाचल प्रदेश से पवन कुमार की रिपोर्ट
विनोद सुल्तानपुरी आज भरेंगे परचा; सीएम सुक्खू, प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और सभी मंत्री रहेंगे मौजूद, पांच मंत्रियों-तीन सीपीएस पर भीड़ जुटाने की जिम्मेदार
लोकसभा चुनाव में नामांकन को अब दो ही दिन बाकी बचे हैं और इस दौरान प्रदेश भर में बड़ी तादाद में नामांकन दाखिल करने वालों की भीड़ निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जुटने की संभावना है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों में अब भीड़ जुटाने की स्पर्धा शुरू हो गई है। कांग्रेस की तरफ से मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर में नामांकन पहले ही दाखिल हो चुके हैं। जबकि अब शिमला में नामांकन दाखिल होना है और यहां से कांग्रेस की तरफ से विनोद सुल्तानपुरी मैदान में हैं। खास बात यह है कि कांग्रेस ने शिमला संसदीय क्षेत्र से पांच मंत्रियों और तीन सीपीएस को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस के नामांकन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत सभी मंत्री शामिल होंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस को हिमाचल में लोकसभा की चार में से दो टिकटों पर फैसला करने में कोई परेशानी नहीं हुई थी। शिमला और मंडी के टिकट सबसे पहले तय हो गए थे। इनमें से मंडी में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
जबकि शिमला में नामांकन का समय गुजरने से ठीक एक दिन पहले विनोद सुल्तानपुरी नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। विनोद सुल्तानपुरी का इस सीट पर मुकाबला भाजपा के मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप से होने वाला है। शिमला संसदीय सीट पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल की रणनीति भी दांव पर लगी हुई है। दरअसल, राजीव बिंदल इसी संसदीय क्षेत्र से आते हैं। डा. राजीव बिंदल इस सीट पर लगातार रणनीतिक फैसले ले रहे है