बद्दी की फार्मा कंपनी में हो रहा था अवैध दवाओं का कारोबार, पंजाब पुलिस ने किया पर्दाफाश
बद्दी हिमाचल प्रदेश से पवन कुमार की रिपोर्ट
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित फार्मा फैक्ट्री से चल रहे साईकोट्रोपिक पदार्थों के निर्माण और सप्लाई ईकाइयों के अंतरराज्यीय गैर-कानूनी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह कार्रवाई स्पेशल टास्क फोर्स, बॉर्डर रेंज, अमृतसर द्वारा गिरफ़्तार किए गए तरनतारन के गांव कोट मुहम्मद खान के सुखविंदर सिंह उर्फ धामी और अमृतसर के गोविंद नगर के जसप्रीत सिंह उर्फ जस्स नामक दो नशा तस्करों के संबंधों की तीन महीनों तक की बारीकी से जांच के उपरांत की गई है
पुलिस ने इन तस्करों को इस साल फरवरी महीने ब्यास से 4.24 लाख नशीली गोलियां/कैप्सूल और 1 लाख रुपए की ड्रग मनी समेत गिरफ़्तार किया गया था। पांच राज्यों में चलाए गए इस पूरे ऑपरेशन के दौरान पुलिस द्वारा कुल 7 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया गया है और 70.42 लाख नशीली गोलियां, 2.37 लाख रुपए की ड्रग मनी और 725.5 किलो नशीले ट्रामाडोल पाउडर की बरामदगी हुई है। इन पांच राज्यों में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इन दो नशा तस्करों की गिरफ़्तारी के बाद एसपी एसटीएफ विशालजीत सिंह और डीएसपी एसटीएफ वविंदर कुमार के नेतृत्व अधीन पुलिस टीमों ने इस रैकेट के मुख्य सरगना ऐलेक्स पालीवाल को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ट्रेस करके गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की और उसके कब्ज़े से 9.04 लाख नशीली गोलियां और 1.37 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की।
उन्होंने बताया कि दोषी ऐलेक्स पालीवाल के खुलासे के उपरांत हिमाचल प्रदेश में कार्रवाई करते हुए ड्रग कंट्रोल