अंकित तिवारी बलिया
बलिया में रेल की छत पर चढ़े युवक की करंट से मौत, तीन घंटे तक रूकी रही ट्रेन
लखनऊ-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस के इंजन के ऊपर एक युवक की हाईटेशन की जद में आने से मौत हो गई। इसके बाद ट्रेन स्टेशन पर करीब तीन घंटे तक रूकी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रेन रूकने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। सेल्फी या रील बनाने के चक्कर में इंजन पर चढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
शनिवार की सुबह उत्सर्ग एक्स्प्रेस बलिया से छपरा के लिए चली। माधोपुर इंजीनियरिंग गेट संख्या चार पर गेटमैन ने देखा कि एक युवक इंजन के ऊपर पेंटोग्राफ (विद्युत तार) से चिपका हुआ था। इसकी सूचना तत्काल बांसडीह रोड रेलवे स्टेशन मास्टर रविंद्र नाथ चौबे को दी। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया। ट्रेन के ऊपर युवक का शव होने की सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गईं।
युवक पास मिला काला चश्मा
मृत युवक के पास काला चश्मा मिला। नीला जांघिया, दाहिने हाथ में लाल रक्षासूत्र, हल्की दाढ़ी थी। युवक करीब 23 वर्ष का बताया जा रहा है। बताया गया कि युवक बलिया से ही ट्रेन पर चढ़ा होगा। छपरा जाने वाली यात्री फूलमती देवी, शंकर यादव ने बताया कि बलिया से जब ट्रेन खुली तो सब ठीक था। वो लोग इंजन के पीछे की बोगी में ही थे करीब पांच-सात मिनट बाद ट्रेन के ऊपर से बोगी में धुंआ-धुंआ जैसे होने लगा।















Leave a Reply