रिपोर्टर रवि भिवानी हरियाणा,
संपर्क सूत्र -8529944464
चांग-भिवानी (हरियाणा)
श्री श्याम सेवा समिति द्वारा पहला श्री श्याम महोत्सव व भंडारा गांव चांग भिवानी मैं,
चांग में आयोजक श्री श्याम सेवा समिति द्वारा पहला विशाल श्री श्याम महोत्सव व भंडारा पंजाब नेशनल बैंक नजदीक महता घनश्याम दास की धर्मशाला में 11/05/2024 को शाम 7:00 बजे किया जाएगा!
श्री श्याम महोत्सव मे आमंत्रित भजन कलाकार हर्ष तनेजा, राम अवतार तंवर, कुमार मुकेश रहेंगे!
मुख्य अतिथि के रूप में रणजीत सिंह चौटाला व स्वामी मंगलानंद जी महाराज ज्योति प्रजलित कर श्री श्याम महोत्सव भंडारे का कार्यक्रम आरंभ करेंगे!
श्री श्याम महोत्सव के साथ आज सुबह 10 :00 बजे से श्री राम कथा का आयोजन किया गया। कथा के लिए स्थान आदर्श स्कूल के पास धर्मशाला रहेगी,
श्री राम जी की कथा व श्री श्याम महोत्सव से पहले भव्य झांकी निकाली गई जिसमें सभी भगतजनों वह चांग ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया !!