Advertisement

बीकानेर-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1. नंदुरबार महाराष्ट्र से पीएम मोदी बोले- नकली शिवसेना मुझे जिंदा गाड़ना चाहती है, कांग्रेस कहती है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, ये गाली देते हुए भी तुष्टिकरण करते हैं
2. पीएम मोदी ने कहा महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता बारामती चुनाव के बाद इतने चिंतित हैं कि उन्होंने एक बयान दिया है उन्होंने यह बयान काफी लोगों से विचार-विमर्श के बाद ही दिया होगा,वह इतने हताश हो गए हैं कि यदि 4 जून के बाद राजनीतिक जीवन में टिके रहना है तो छोटे छोटे राजनीतिक दलों को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए
3. पीएम मोदी ने कहा कि इसका मतलब कि ये जो नकली एनसीपी और शिवसेना है, उन्होंने कांग्रेस में विलय का मन बना लिया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जाकर मरने की बजाय सीना तानकर हमारे अजित दादा और एकनाथ शिंदे जी के साथ आओ, बड़ी शान के साथ आप लोगों के सपने पुरे हो जाएंगे
4. सैम पित्रोदा के बाद मणिशंकर अय्यर बढ़ा सकते हैं कांग्रेस की मुश्किल, कहा- पाक के पास एटम बम, इज्जत दे भारत
5. भाजपा का लोकसभा अभियान लड़खड़ा रहा है’,और इसलिए पुराने वीडियो निकाले जा रहे हैं। मैं उनके खेल में नहीं फंसने वाला,पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर मणिशंकर ने दी सफाई
6. चुनावी मशक्कत: मोदी या राहुल…कौन बहा रहा अधिक पसीना; पीएम ने 103 तो कांग्रेस नेता ने कीं मात्र 39 रैलियां
7. अखिलेश के लिए प्रचार करने कन्नौज पहुंचे राहुल गांधी, बोले- यूपी में INDI गठबंधन का तूफान; अडानी-अंबानी को भी घेरा
8.अखिलेश के लिए प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी, कहा-मोदी डर गए हैं, अडाणी-अंबानी से कह रहे मुझे बचाओ; वे 2024 में पीएम नहीं बनेंगे
9. पूरी दुनिया में मचने वाली है उथल-पुथल, इसलिए भारत में स्थिर नेतृत्व जरूरी’, वैश्विक हालात पर बोले जयशंकर
10. केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत, चुनाव प्रचार कर सकेंगे; सुप्रीम कोर्ट ने कहा- केस पर बात नहीं करेंगे; 2 जून को सरेंडर करना होगा
11. नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में दो लोगों को उम्रकैद, मास्टर माइंड माने जा रहे डॉक्टर तावड़े समेत 3 बरी; पुणे की कोर्ट ने 11 साल बाद फैसला सुनाया
12. राजस्थान देश में सबसे गर्म, बिजली की खपत पीक पर पहुंची, पिछले साल के मुकाबले डिमांड 20 फीसदी ज्यादा
13. चार धाम यात्रा शुरू, केदारनाथ-यमुनोत्री के कपाट खुले, पहले ही दिन भारी भीड़ प्रशासन के लिए चुनौती बनी; CM धामी ने दर्शन किए
14. छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र में 5 दिन तक बारिश का अलर्ट, MP में आज ओले गिरेंगे; राजस्थान में हीटवेव की चेतावनी, 46 डिग्री पहुंचा तापमान
15.बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!