अंकित तिवारी बलिया
बलिया में दो चचेरी बहन बाजार से हुई गायब, परिजनों ने युवक पर लगाया भगाने का आरोप
बलिया: जिले के बैरिया में क्षेत्र के एक गांव के एक नही बल्कि एक साथ दो नाबालिग चचेरी बहनों को बिशुनपुरा गांव निवासी 25 वर्षीय युवक शैलेस साह पुत्र विक्रम साह द्वारा रानीगंज बाजार से बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश मे आया है। दोनों किशोरियों के परिजनों द्वारा गुरुवार को बैरिया थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गायब किशोरियों में एक की उम्र 14 वर्ष और दूसरे की उम्र 12 वर्ष है।
दो नाबालिग चचेरी बहन गायब
बता दे कि दोनों अपने परिजन के साथ रानीगंज बाजार में मंगलवार को खरीददारी करने के लिए आई थी, कि अचानक दोनों बाजार से उस समय रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। जब उन्हें अपने साथ लेकर बाजार आए अभिभावक शौच करने बाजार से बाहर गया था। लौटने पर दोनों किशोरियां गायब मिली। साथ मे बाजार गया अभिभावक अपने घर वापस लौटकर रिश्तेदारी नातेदारी आदि जगहों पर गायब किशोरियों की तलाश में जुट गया। बाद में पता चला कि वह पड़ोसी गांव के बिशनपुरा निवासी शैलेस साह के साथ कहीं चली गई हैं।
प्रेम प्रसंग का है मामला
इस संदर्भ में एक किशोरी के पिता के आग्रह पर ग्राम प्रधान ने शैलेस साह से मोबाइल पर बात किया तो आरोपी ने स्वीकार किया की एक किशोरी के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। उसे साथ लेकर शहर में आया है। दूसरे के विषय में वह नहीं जानता है। जब प्रधान ने कहा कि उसकी उम्र बहुत कम है। तुम फंस जाओगे, तुरंत लेकर वापस लौट जाओ। तो उसका जवाब था की आधार कार्ड में उम्र बढ़ावा कर मैं उससे शादी कर लूंगा।














Leave a Reply