संतोष कुमार पांडे
सत्यार्थ न्यूज़ अयोध्या
एक रॉयल्टी पर तीन-तीन बार बालू बेचने के आरोप में सत्ती चौराचौकी पुलिस ने की कार्यवाही
अयोध्या रौनाही: अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र मे बालू घाट माझा निंदूरा संचालक का खनन विभाग से मिली भगत से एक ही रॉयल्टी पर तीन-तीन बार बालू सप्लाई कर राजस्व की चोरी करने का खुलासा सत्ती चौरा चौकी प्रभारी गोविंद अग्रवाल के प्रयास से सामने आया है! चोरी कर अवैध खनन कर मोटी कमाई करने वालों पर शिकंजा करते हुए चौकी प्रभारी ने अलीगंज निवासी रविश वर्मा पुत्र दीनानाथ मैं बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा चौकी प्रभारी ने बताया की पूछताछ पर घाट मलिक तथा वाहन मालिक द्वारा एक ही रॉयल्टी पर सरकार के राजस्व की चोरी कर तीन-तीन बार बालू बेचने के गोरख धंधा करने की खबर सामने आई घाट ठेकेदार एवं ट्रैक्टर मालिक पर सरकारी राजस्व की हानि तथा अवैध आलू खनन के आरोप में बालू के ट्रैक्टर ट्राली को सीज करने की कार्यवाही की गई है चौकी इंचार्ज गोविंद अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के काम करने वालों पर इस तरह के काम करने वालों पर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी














Leave a Reply