ओवरलोडेड वाहनों पर परिवहन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
वाहन चालकों में मचा हडक़म्प, मौके पर वाहन छोडकऱ हुये फरार
ढ़ाई दर्जन ओवरलोडेड वाहनों को जप्त कर 18 लाख रूपयों का किया गया चालान
आशीष मित्तल कोटपूतली,
कस्बे से होकर गुजर रहे नीमकाथाना मार्ग व जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरूवार को परिवहन विभाग व कई थाना पुलिसों की संयुक्त टीम का गठन कर विशेष अभियान चलाते हुये कार्यवाही की गई थी। परिवहन व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही से वाहन चालकों में हडक़म्प मच गया। बड़ी संख्या में ट्रक व ट्रेलर चालक अपने वाहन छोडकऱ फरार हो गये। इस दौरान करीब ढ़ाई दर्जन ओवरलोडेड वाहनों को जप्त कर 18 लाख रूपयों का चालान किया गया। जयपुर द्वितीय डीटीओ धर्मेन्द्र चौधरी, डीटीओ संजय शर्मा, यशपाल यादव व अमित शर्मा के नेतृत्व में शाहपुरा व कोटपूतली परिवहन विभाग एवं एक दर्जन से अधिक निरीक्षकों द्वारा यह कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि नीमकाथाना में विगत दिनों हुये एक्सीडेंट में तीन पुलिसकर्मियों की मृत्यु के बाद ओवरलोडेड के विरूद्ध पुलिस व परिवहन विभाग सख्त दिखाई दे रहा है। कोटपूतली परिक्षेत्र विशेष रूप से ओवरलोडेड परिवहन का शिकार है। परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा व आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई।