रिपोर्टर पुखराज बोहरा-बीकानेर
श्री डूंगरगढ़
कस्बे के पास से गुजरती सड़क नेशनल हाईवे 11, न्यायालय के सामने अनियंत्रित कैंपर गाड़ी नेशनल हाईवे के किनारे लगे बैरिकेड को तोड़कर सर्विस रोड की तरफ चली गई।
जिसके कारण कैंपर गाड़ी क्षतिग्रत हो गई। गनीमत रही कि उस दौरान वहां कोई व्यक्ति या अन्य वाहन मौजूद नहीं था नहीं तो कोई जनहानि भी हो सकती थी। घटना के बाद वहां से गुजरने वाले वाहन व आस पास के लोग एकत्रित हो गए। बता दें कि क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है पिकअप और कैंपर गाड़ी तेज रफ्तार से चलने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों के खिलाफ प्रशासन द्वारा भी लगाम कसने के लिए प्रयास नहीं किया जा रहे हैं।