सत्यार्थ न्यूज
मनोज कुमार
नगर पंचायत सुसनेर की मच्छर,मख्खियों के कारण नगरवासी हो रहे बीमार लाखो की दवाई पावडर छिपाकर रखी गई
मेरे दुवारा पता लगाकर इसका वीडियो आप सभी को भेज रहा हूँ। जो नगर में नही डाली जारही,
(2) नगर पंचायत ने इस बार आमजन के लिये कही भी कोई प्याऊ नही लगाई।
(3) गौमाता के पानी हेतु कही पर भी सीमेंट टँकी की व्यवस्था नही की,,,
में तो वास्तव में इस बार पार्षद बनकर शर्मिंदा हूँ। मुझे तो एक बात समझ नही आती सुसनेर नगर के नागरिक अपने अधिकारों के लिये आगे क्यो नही आते जब आप हजारो लाखो रुपये का टैक्स भरते है तो आपके लिये जो मूलभूत सुविधाये नगर परिषद को करनी चाहिए लेकिन कोई भी जनहित से जुड़ी व्यवस्था नगर परिषद के जवाबदार नही कर पारहे।
में तो सुसनेर नगर के समस्त नागरिकों को व उनकी सहनशीलता को नतमस्तक होकर प्रणाम करता हूं।