न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
टोडाभीम में अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई=3 कनेक्शनाे को हटाया, अधिकारी बोले हर दिन करेंगे कार्रवाई
टोडाभीम उपखंड मुख्यालय पर स्थित जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता और उनकी टीम ने क्षेत्र में हो रहे अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई की है। इसी कड़ी में आज कनिष्ठ अभियंता उदय शंकर मीणा और उनकी टीम सुबह के समय क्षेत्र में निकले और कनेक्शन की जांच की।
3 अवैध कनेक्शनो को हटाया
कनिष्ठ अभियंता उदय शंकर मीणा ने बताया कि लगातार जलदाय विभाग द्वारा इस तरीके की कार्रवाई अब प्रतिदिन की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज सुबह में और मेरी टीम क्षेत्र में निकले। हमने गाजीपुर रोड पर पीएनबी बैंक के पास हो रहे तीन अवैध कनेक्शन को काटने की कार्यवाही की है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कहीं भी अवैध कनेक्शन पकड़े जाएंगे ,तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।


















Leave a Reply